अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपरौध अधिवक्ता समिति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:18 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला को पत्रक सौंपा। कहा कि तहसील गेट पर टम्प्रेचर चेक करने के बाद ही अंदर आने की अनुमति दी जाए। साथ ही परिसर के अंदर आने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए।

कोरोना संक्रमण का प्रभाव बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचने के लिए तहसील परिसर के मेन गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैठाकर तहसील में आने वाले अधिवक्ता एवं वादकारियों की टेंपरेचर जांच कराई जाए। साथ ही अंदर आने वाले सभी लोगों को मास्क अनिवार्य किया जाए। शारीरिक दूरी का भी पालन हो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तहसील परिसर में भीड़ बढ़ती जा रही है कितु किसी के चेहरे पर न तो मास्क है और न ही शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है। इस दौरान अधिवक्ता विपिन तिवारी, केदारनाथ शुक्ला, अनिल शुक्ला, सुशील चंद्र पांडेय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी