वकीलों ने लालपट्टी बांध जताया विरोध

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने बांह पर लाल पट्टी बांध कचहरी का चक्रमण कर विरोध जताया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:08 AM (IST)
वकीलों ने लालपट्टी  बांध जताया विरोध
वकीलों ने लालपट्टी बांध जताया विरोध

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने बांह पर लाल पट्टी बांध कचहरी का चक्रमण कर विरोध जताया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहें। इससे वादकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूर-दराज से आने वाले वादकारी काम न होने से मायूस नजर आएं। का‌र्य्रकम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष शंशांक शेखर चतुर्वेदी व संचालन सचिव सत्यप्रकाश गुप्त ने किया। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश से जारी परिचय पत्र व सीओपी कार्ड पूरे प्रदेश में मान्य हो। कहा कि बार काउंसिल की संचालित योजनाएं फेल होने के कगार पर है। इस दौरान साबिर अली, अर्जुन प्रकाश यादव, वैष्णव कुमार गुप्ता, रूद्र प्रकाश गिरि, आनंद त्रिपाठी, दीनदयाल यादव, दिलीप कुमार गुप्ता आदि रहे। कानून मंत्री से मिलने लखनऊ रवाना हुआ प्रतिनिधि मंडल

चुनार फौजदारी न्यायालय प्रकरण को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के कानून मंत्री से मिलने लखनऊ के लिए रवाना हुआ। इसमें बार अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, रतन मिश्रा, जटाधर द्विवेदी आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी