न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 07:16 PM (IST)
न्यायिक कार्य से विरत रहकर
अधिवक्ताओं ने जताया विरोध
न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की ओर से जारी अधिवक्ता परिचय-पत्र व सीओपी कार्ड को पूरे प्रदेश में मान्य किए जाने की मांग की। कहा कि लगभग पांच सौ मृतक अधिवक्ताओं की पत्रावली का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। इससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। सचिव सत्यप्रकाश गुप्त ने कहा कि अगर अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बार काउंसिल इसकी पूर्ति के लिए सीधे कार्यवाही करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में रतन कुमार मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, साबिर अली, राजकुमार पांडेय, रमाशंकर पांडेय, रामसागर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी