अधिवक्ताओं का एआरटीओ के खिलाफ फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता मीरजापुर अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शनिवार को एक एआरटी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:31 PM (IST)
अधिवक्ताओं का एआरटीओ के खिलाफ फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं का एआरटीओ के खिलाफ फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर :

अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शनिवार को एक एआरटीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि उन्होंने वाहन चेकिग के दौरान अधिवक्ता रामू सोनकर निवासी छोटी बहसी के साथ अभद्र व्यवहार किया।

विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके वाहन का 23 हजार रुपये का चालान कर दिया।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाशनाथ उपाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर एआरटीओ के खिलाफ एएसी एसटी समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कहा कि आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि गत दिनों वे कचहरी से काम खत्म करके घर जा रहे थे। इसी दौरान नगर के भरूहना चौराहे पर एक एआरटीओ ने उनकी बुलेट रोक ली। जब उन्होंने अनुसूचित जाति का बताया तो उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके वाहन का चालान करने लगे। गाली देने का विरोध करने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजवाने की धमकी दी। इसके बाद उनकी बुलेट का 23 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया। इस दौरान सचिव पंकज श्रीवास्तव, अभिषेक दुबे, रामसागर समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी