अधिवक्ताओें ने एआरटीओ और दारोगा पर कार्रवाई नहीं होने पर विफरे

जागरण संवाददाता मीरजापुर अधिवक्ताओं ने एआरटीओ और दारोगा पर कार्रवाई नहीं होने पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:54 PM (IST)
अधिवक्ताओें ने एआरटीओ और दारोगा पर कार्रवाई नहीं होने पर विफरे
अधिवक्ताओें ने एआरटीओ और दारोगा पर कार्रवाई नहीं होने पर विफरे

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अधिवक्ताओं ने एआरटीओ और दारोगा पर कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एआरटीओ और महिला दारोगा के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि घटना की तहरीर दिए कई दिन हो गए, लेकिन अभी तक एआरटीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। महिला दारोगा पर भी कोई कार्रवाई हुई। इससे अधिवक्ता क्षुब्ध है। मौके पर पहुंचे सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी ने शाम तक मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अधिवक्ताओं को शांत कराया।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ता एआरटीओ और महिला दारोगा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन कर कहा कि एआरटीओ ने एक अधिवक्ता के खिलाफ चौराहे पर खुलेआम वाहन चेकिग के नाम पर अभद्र व्यवहार किया। यही नहीं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके वाहन का चालान किया। बावजूद इसके अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिवक्ता रामू सोनकर की ओर से एआरटीओ के खिलाफ घटना की तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने उनके विरुद्ध एससी एसटी का मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे लगता हैं कि पुलिस उनको बचाने का प्रयास कर रही है। कहा कि सोमवार की शाम तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसी प्रकार महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी के विरुद्ध भी अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार करने पर कार्रवाई करने की मांग की गई। कहा कि घटना को बीते कई दिन हो गए, लेकिन अभी तक दारोगा के विरुद्ध न कोई जांच की गई न ही कोई कार्रवाई की गई। यह लापरवाही को दर्शाता है। अधिवक्ताओं ने कहा कि सोमवार की देर शाम तक दोनों लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वे मंगलवार को आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी