ग्राम पंचायत सहायकों को एडीओ पंचायत ने दिए टिप्स

विकास खंड सभागार में गुरुवार को एडीओ पंचायत अरुण कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायक डाटा आपरेटर के साथ बैठक कर पंचायत सहायक को ग्राम पंचायत में कार्य करने के लिए टिप्स दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:51 PM (IST)
ग्राम पंचायत सहायकों को एडीओ पंचायत ने दिए टिप्स
ग्राम पंचायत सहायकों को एडीओ पंचायत ने दिए टिप्स

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड सभागार में गुरुवार को एडीओ पंचायत अरुण कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायक डाटा आपरेटर के साथ बैठक कर पंचायत सहायक को ग्राम पंचायत में कार्य करने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कैसे कार्य करना है, जैसे कुटंब रजिस्टर की नकल, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने सहित अन्य कार्यों के कई बिदुओं पर जानकारी दी। विकास खंड के 61 ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम पंचायतों में कार्य करने के लिए नियुक्त किया गए है। जबकि 18 ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण तृतीय बैच में कराया जाएगा। इससे पंचायत सहायक सचिवों का कार्य में सहयोग कर सके। पंचायत सहायकों सहित ग्राम पंचायतों के कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों को क्रियाशील किया जा रहा है। पंचायत भवन में फर्नीचर सहित कंम्प्यूटर लैपटाप आदि की व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी