कोरोना से मृत लोगों की स्वास्थ्य विभाग से मांगी सूची

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना से मृत हुए लोगों के स्वजनों को 50 हजार रुपये का मुआवज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:34 PM (IST)
कोरोना से मृत लोगों की स्वास्थ्य विभाग से मांगी सूची
कोरोना से मृत लोगों की स्वास्थ्य विभाग से मांगी सूची

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना से मृत हुए लोगों के स्वजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का फरमान जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से कोरोना में मृत हुए लोगों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सीएमओ को दिया है, ताकि उसे जल्द शासन के पास बजट जारी करने के लिए भेजा जा सके। शासन प्रशासन के निर्देश पर विभाग मृतकों की सूची उपलब्ध कराने में जुट गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से मृत हुए लोगों के स्वजनों को 50 -50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना में अपनी जान गंवाने वालों लोगों के स्वजनों की आर्थिक रूप से मदद करेगी। इसके लिए उनको 50 हजार रुपये मुआवजा के रूप में देगी। जिससे उनकी दुखते घाव पर कुछ मरहम लग सके। जनपद में कुल 117 लोगों की कोरोना से मृत्यु होने की बात बताई जा रही है। हालांकि कुछ और लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं ,लेकिन उनका नाम अभी तक पोर्टल पर नाम नहीं चढ़ पाया है। उनके बारे में पता किया जा रहा है। उनका नाम पोर्टल पर चढ़ते ही सूची प्रशासन को उपलब्ध करा दी जाएगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना हैं कि अभी सरकार ने मृतकों के स्वजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसका कोई शासनादेश या गाइड लाइन नहीं आई है। उसके आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी फिलहाल प्रथम प्रक्रिया जो हैं, उसको पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। दोनों लहर में कोरोना से 117 लोगों की हुई थी मौत

जनपद में वर्ष 2019 से लेकर अबतक कुल नौ लाख 55 हजार 670 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया। इसमें नौ लाख 54 हजार 835 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 835 संदिग्धों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। भेजे गए कुल सैंपल में 11041 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जबकि 10924 लोग ठीक हो गए थे। वहीं 117 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। ऐसे मिलेगा मुआवजा

जनपद में कोरोना से मृत हुए लोगों के स्वजनों को तहसील वार मुआवजा मिलेगा। जिले की चारों तहसील के क्षेत्रों जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। उनके स्वजनों को मुआवजा देने के लिए तहसील प्रशासन को सूची भेजी जाएगी। उन्हीं के माध्यम से पीड़ित परिवार के लोगों को बुलाकर जनप्रतिनिधि या डीएम एसडीएम के माध्यम से चेक दिया जाएगा। वर्जन

शासन ने कोरोना में मृत लोगों के स्वजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुआवजा देने के लिए सूची मांगी गई है। उसे तैयार कर प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा।

डा. पीडी गुप्ता मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी