अवैध शराब के अड्डों पर छापा

जागरण संवाददाता मीरजापुर आजमगढ़ मेरठ सहित अन्य जिलों में जहरीली शराब से कई लोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:55 PM (IST)
अवैध शराब के अड्डों पर छापा
अवैध शराब के अड्डों पर छापा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आजमगढ़, मेरठ सहित अन्य जिलों में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद गुरुवार को जनपद का प्रशासन अचानक जाग उठा। आबकारी, जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के अड्डों पर जबर्दस्त छापेमारी की। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। अवैध धंधे में लिप्त कई तस्कर फरार हो गए।

संयुक्त टीम ने जनपद के दो स्थानों पर बनाए जा रहे अवैध शराब के अड्डों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान कई भटिठयों को ध्वस्त कर दिया गया। मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे गए करीब 27 कुंतल लहन नष्ट कर दिए गए। मौके से 70 लीटर शराब बरामद किया गया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम लालगंज, आबकारी अधिकारी नीरज दूबे व लालगंज निरीक्षक सुभाष चंद्र राय के नेतृत्व में टीम ने लालगंज के खजुरी कालोनी में बनाए जा रहे अवैध शराब के अड्डे पर औचक छापा मारा। इस दौरान नहर व खेतों पर छिपाकर रखे गए करीब 20 कुंतल लहन बरामद कर नष्ट कराया गया। मौके से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। शराब बनाने में जुटे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।

टीम ने सात अन्य भटिठयों को तोड़ते हुए उपकरण भी बरामद किए। इसी प्रकार देहात कोतवाली के हनुमान पड़रा में एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव, आबकारी अधिकारी नीरज दूबे व देहात कोतवाल विजय चौरसिया ने शराब के अड्डों पर छापेमारी की। 700 किलो लहन बरामद कर नष्ट कराया। पांच भटिठयां तोड़ी गई। पांच लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी