कंटेनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन कराने के साथ ग्राम एवं मोहल्ला समितियां करें सक्रिय

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद में कोरोना मरीजों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:24 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन कराने के साथ ग्राम एवं मोहल्ला समितियां करें सक्रिय
कंटेनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन कराने के साथ ग्राम एवं मोहल्ला समितियां करें सक्रिय

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के ²ष्टिगत एवं संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। डीएम ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया। सभी इओ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीडी गुप्ता को निर्देश दिया कि कोरोना मरीज मिलने वाले स्थान पर कंटेनमेंट जोन बनाकर सेनिटाइजेशन कराया जाए। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित कराया जाए। कोरोना संक्रमण के बचाव निगरानी एवं जागरूकता के लिए बनाए गए ग्राम निगरानी समिति एवं मोहल्ला निगरानी समितियों को तत्काल सक्रिया किया जाए। बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना की जांच कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की जांच की जाए, उसका पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखा जाए। इससे पाजिटिव मरीज से तत्काल संपर्क कर इलाज की कार्रवाई की जाए। सीएमओ ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 912 ग्राम निगरानी समितियां बनाई गई है। नगर पालिका क्षेत्र में 100 मोहल्ला निगरानी समितियां सक्रिय है। डीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र में आशा, एएनएम एवं नगर पालिका के कर्मी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि कोई बाहरी व प्रदेश के बाहर का व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराए ताकि उसकी जांच कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि एन्टीजन एवं आरटीपीआर की जांच भी बढ़ाई जाय। रेलवे स्टेशन एवं जेल में भी टीम भेजकर कोरोना की जांच कराई जाए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि प्रत्येक दुकानदार सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दुकानदार स्वयं मास्क लगाए तथा आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित करे। दुकानों के आस पास भीड़ इकट्ठा न होने दे। शारीरिक दूरी का पालन करें। रात्रिकालीन क‌र्फ्यू लगाया गया है। स्वअनुशासित रहते हुए सजगता बरती जाए, ऐसा कोई कृत्य न करे जिससे कि आर्थिक नुकसान उठाना पड़े। इसके बाद जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के सामने नवीन भवन में 150 बेड तथा चुनार रोड स्थित एपेक्स अस्पताल में 200 बेड कोविड अस्पताल बनाने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। साफ-सफाई के साथ ही बेड एवं वेंटीलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी