टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) कोविड टीकाकरण को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:42 PM (IST)
टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : एसडीएम
टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर): कोविड टीकाकरण को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को तहसील सभागार में एसडीएम अमित कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में ट्रास्क फोर्स की बैठक हुई। एसडीएम ने कहा की लालगंज व हलिया में टीकाकरण अभियान की जागरूकता चलती रहनी चाहिए। इसमें लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित टास्क फोर्स काम करती रहेगी। जिन गांव के ग्राम प्रधान बेहतर काम किए हैं उनको प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। अभियान में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डा. संजय सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए एक दिन में एक गांव में एक साथ 12 टीमें गांव में सक्रिय होकर टीकाकरण करेगी। हलिया सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक जायसवाल ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि विकास खंड के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की योजना तैयार है। इसमे बीईओ अमरजीत जायसवाल, डा. ईश्वर देव नारायण चतुर्वेदी, डा. जगतंबा पटेल, कमाल अहमद, इंदूलता पाठक आदि रहे है।

chat bot
आपका साथी