लेखपालों ने वेतन निर्धारण कराने की मांग

जागरण संवाददाता मीरजापुर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वाधान में लेखपाल गुरुवार को जिलाधि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:54 PM (IST)
लेखपालों ने वेतन निर्धारण कराने की मांग
लेखपालों ने वेतन निर्धारण कराने की मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वाधान में लेखपाल गुरुवार को जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी को नौ सूत्री पत्रक सौंपकर समस्या समाधान की मांग की। जिलामंत्री अवनीश पटेल ने कहा कि तहसील लालगंज में एक्स आर्मी से आए हुए लेखपालों का बढ़ा हुआ वेतन का निर्धारण नहीं किया गया है। जनपद के चारों तहसीलों में वर्ष 2016 से लंबित क्राप कटिग और कृषि गणना मानदेय का भुगतान कराया जाए।

शासनादेश के अनुसार सदर तहसील में लेखपालों के बैठने के लिए प्रयोक्ता प्रभार से व्यवस्था कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर मिश्र ने जनपद के चारों तहसीलों में सर्विस बुक, जीपीएफ पास बुक को अद्यतन, वर्ष 2016 बैच के नियुक्त लेखपालों के एनपीएस पासबुक को पूर्ण कराने की मांग की। तहसील मड़िहान में कार्यरत लेखपाल देव कुमार सिंह व राम प्यारे का एसीपी लगाने, राजस्व परिषद के निर्देश पर पांच फरवरी 2019 से ई डिस्ट्रिक्ट से आय, जाति, निवास प्रति प्रमाण पत्र का पांच रुपया की दर से भुगतान कराने और डोंगल के लिए 1600 रुपया का भुगतान कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी