-लेखपालों ने सरकार से मांगा प्रोन्नत वेतनमान

जागरण संवाददाता मीरजापुर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में लेखपालों ने बुधवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:36 PM (IST)
-लेखपालों ने सरकार से मांगा प्रोन्नत वेतनमान
-लेखपालों ने सरकार से मांगा प्रोन्नत वेतनमान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में लेखपालों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। एडीएम को 11 सूत्री पत्रक सौंपकर लेखपालों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के चारों तहसीलों में प्रोन्नत वेतनमान (एसीपी) लगाने के साथ ही जनवरी और जुलाई में निर्धारण की मांग की। चारों तहसीलों से एक दूसरे तहसीलों में स्थानांतरित लेखपालों का जीपीएफ पासबुक और सेवा पुस्तिका को अविलंब पूर्ण कराकर भेजने की मांग की।

जिला मंत्री अवनीश पटेल ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से नागरिकों को जारी होने वाले आय, जाति व निवास आदि प्रमाण पत्र के लिए 50 रुपया यूजर चार्ज का भुगतान किया जाए। लेखपालों को क्राप कटिग व कृषि गणना का मानदेय का पांच वर्षाें से बकाया मानदेय का भुगतान करने, आयुक्त एवं सचिव राजस्व के निर्देश के बावजूद सदर तहसील को छोड़कर अन्य तहसीलों में खारिज दाखिल में बयान दर्ज न कराने पर नाराजगी जताया। बेनू यादव ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत लेखपालों को डाटा कार्ड मुहैया कराने, चारों तहसीलों में कई वर्षों से बकाया वार्षिक प्रविष्टि का अंकन करने की मांग की। विनोद कुमार यादव, सुशील तिवारी, इंद्रप्रताप सिंह, अजय मिश्रा आदि ने तहसील लालगंज में कार्यरत लेखपाल मोहित सिंह, ऋषिकेश, पवन शुक्ला आदि का एनपीएस कार्ड बनने के बाद भी कटौती नहीं होने पर कराने और मड़िहान तहसील से दिसंबर 2019 में सेवानिवृत्त सुपरवाइजर कार्य का भुगतान कराने की मांग की। भूतपूर्व सैनिक से लेखपाल पद पर नियुक्त होकर कार्य कर रहे नए वेतनमान एरियर का भुगतान लालगंज तहसील में भी करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी