विध्याचल मंडल में धान खरीद में लाएं तेजी : विशेष सचिव

जागरण संवाददाता मीरजापुर विशेष सचिव युवा कल्याण विभाग आनंद कुमार सिंह ने आयुक्त सभागार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:27 PM (IST)
विध्याचल मंडल में धान खरीद में लाएं तेजी : विशेष सचिव
विध्याचल मंडल में धान खरीद में लाएं तेजी : विशेष सचिव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विशेष सचिव युवा कल्याण विभाग आनंद कुमार सिंह ने आयुक्त सभागार में विध्याचल मंडल में धान खरीद की वृहद समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंडल में धान खरीद में तेजी लाई जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिदायत दी की पीसीएफ के क्रय केंद्रों को सुचारु रूप से संचालित करते हुए खरीद आरंभ करें। मंडी समिति में बने क्रय केंद्रों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करें। विशेष सचिव 18 नवंबर को सोनभद्र और भदोही जिले के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

विशेष सचिव ने कहा कि मंडी समिति के सचिव केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित सुविधा प्रदान करें। डिप्टी आरएमओ संजय पांडेय ने सोनभद्र जिले में चावल के भंडारण की समस्या बताया। पिछले वर्ष जो चावल खरीदा गया है, वह अभी भी पड़ा हुआ है। मीरजापुर और सोनभद्र में रैक के लिए शासन भेजने का निर्देश दिया। डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने बताया कि मीरजापुर में 92 केंद्र बनाए गए हैं। तहसीलवार सदर में 19, मड़िहान में 19, लालगंज में 25 तथा चुनार में 29 क्रय केंद्र में संचालित किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 28 केंद्र, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद मंडी समिति के चार, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पीसीएफ) के 32, नैफेड के छह, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पीसीयू) के 20 तथा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के दो क्रय केंद्र खोले गए हैं। आरएफसी प्रभाकांत द्विवेदी, भदोही देवेंद्र सिंह, सोनभद्र संजय पांडेय, जिला प्रबंधक पीसीएफ धीरेंद्र सिंह, डीएस पीसीयू राजीव कुमार, नैफेड के शैलेंद्र कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी