गांवों के विकास कार्यों में लाएं तेजी: बीडीओ

जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) ब्लाक सभागार में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी रमाक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:23 PM (IST)
गांवों के विकास कार्यों में लाएं तेजी: बीडीओ
गांवों के विकास कार्यों में लाएं तेजी: बीडीओ

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : ब्लाक सभागार में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने तकनीकी सहायक और कर्मचारियों के साथ बैठक कर गांवों के विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मातहतों को विकास कार्य में तेजी लाने जहां निर्देश दिया,वही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तेजी लाने की हिदायत दी। कहा कि 2020-21 के लंबित पड़े योजनाओ को चिन्हित करके प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं, अन्यथा लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लालगंज विकास खंड के 53 ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बीडीओ ने वस्तुस्थिति की जानकारी लिया। ग्राम वार विवरण में संबंधित कर्मियों को योजनाओं के संदर्भ में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह बैठक विकास से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के साथ कार्य में तेजी लाने के लिए की गई है। मुख्य मुद्दे के रूप में आवास, शौचालय एवं मनरेगा से संबंधित योजनाएं चर्चा के केंद्र रही। खासकर उन्होंने अधूरी योजनाओं को तय समय में पूरा करने का आदेश दिया। इस मौके पर जयप्रकाश नारायण, राजेश मिश्रा, सत्येन्द्र मिश्रा, फूलचंद सिंह, शंभू प्रसाद पांडेय, सीताराम गुप्ता, चंद्रप्रकाश तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी