न्यायिक कार्य शुरू कराने की वकीलों ने रखी मांग

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला जज से मिलकर जनपद व सत्र न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया पुन शुरू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि डीएम द्वारा हॉट स्पॉट क्षेत्र को लेकर दिए गए विवरण में जिला व सत्र न्यायालय परिसर 250 मीटर के आसपास का क्षेत्र नहीं है। जिला जज के आवास पर शारीरिक दूरी बनाकर बैठक कर अधिवक्ताओं ने हॉट स्पॉट क्षेत्र न होने के बाद भी न्यायालय बंद करने पर नाराजगी जताई। इसके बाद पदाधिकारियों ने जिला जज से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:08 AM (IST)
न्यायिक कार्य शुरू कराने की वकीलों ने रखी मांग
न्यायिक कार्य शुरू कराने की वकीलों ने रखी मांग

विधि संवाददाता, मीरजापुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला जज से मिलकर जनपद व सत्र न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया पुन: शुरू करने की मांग की। बताया कि डीएम द्वारा हॉट स्पॉट क्षेत्र को लेकर दिए गए विवरण में जिला व सत्र न्यायालय परिसर 250 मीटर के आसपास का क्षेत्र नहीं है। जिला जज के आवास पर शारीरिक दूरी बनाकर बैठक कर अधिवक्ताओं ने हॉट स्पॉट क्षेत्र न होने के बाद भी न्यायालय बंद करने पर नाराजगी जताई। इसके बाद पदाधिकारियों ने जिला जज से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। अधिवक्ताओं ने बताया कि डीएम द्वारा दिए गए हॉट स्पॉट क्षेत्र के विवरण में न्यायालय परिसर नहीं आता है। इसके बावजूद बिना किसी आधार के जिलाधिकारी द्वारा न्यायालय परिसर को कंटेनमेन्ट जोन में रखा गया है। ऐसे हालात में न्यायालय बंद होने से अधिवक्ता व वादकारियों को काफी दिक्कत हो रही है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, सचिव गांधी पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह, व रतन मिश्रा व आकाश प्रताप सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी