लालापुर में खेल मैदान तो महुगढ़ी में बनेगा पार्क

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को बीडीओ नंदलाल कुमार ने ग्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 06:39 PM (IST)
लालापुर में खेल मैदान तो महुगढ़ी में बनेगा पार्क
लालापुर में खेल मैदान तो महुगढ़ी में बनेगा पार्क

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को बीडीओ नंदलाल कुमार ने ग्राम सचिवों, तकनीकी सहायकों व रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर विकास कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। साथ ही सचिवों को मनरेगा श्रमिकों का ससमय मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया। इस दौरान सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और तेजी लाकर ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। सोठिया कला, बेदउर, मनिगढ़ा, चंद्रगढ़, बबुराकला में सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि मनरेगा व राज्य वित्त से ग्राम पंचायत लालापुर में खेल मैदान व महुगढ़ी के मुसहर बस्ती में पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। इस दौरान एडीओ पंचायत पीयूष दुबे, एडीओ आइएसबी पवन सिंह, ग्राम सचिव गौरव कुमार, आलोक राव, राजेंद्र प्रसाद, राजा प्रसाद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी