बारिश से कई घरों के गिरे दीवार

क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही चार दिनों से लगातार बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:33 PM (IST)
बारिश से कई घरों के गिरे दीवार
बारिश से कई घरों के गिरे दीवार

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही चार दिनों से लगातार बारिश के कारण गांवों में कच्चे मकानों पर जैसे आफत आ गई हो। क्षेत्र के कई मकानों की दीवार गिर गई, जिससे गृह स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश होने से सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना मवेशियों को करना पड़ा। क्षेत्र के गंगासायर कला गांव निवासी उदल यादव व रामसुंदर कोल और पतेर गांव निवासी रामपति निषाद के घर की दीवार गिर गई। उसमें रखा भूसा और गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। वही रामपति निषाद की घर में रखी बाइक दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। तहसीलदार ने किया जमुई

अंडर पास का निरीक्षण

चुनार : क्ष्रेत्र में हुई भारी बारिश के बाद जमुई अंडरपास तथा कैलहट-पचेवरा बॉर्डर पर जल जमाव की जानकारी होने पर तहसीलदार अरुण कुमार गिरी और नायब तहसीलदार नटवर सिंह मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। द्वय अधिकारियों ने आमजनों से आवागमन के संबंध में हो रही परेशानी की जानकारी ली। बारिश बंद होने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने हाइवे चौड़ीकरण में लगी डीबीएल कंपनी के अधिकारियों को जल निकासी के लिए निर्देशित किया। इसके बाद जेसीबी लगाकर जलनिकासी की कवायद शुरू कराई गई।

chat bot
आपका साथी