अपशब्द बोलने वाले सांसद पर दर्ज हो मुकदमा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:53 PM (IST)
अपशब्द बोलने वाले सांसद पर दर्ज हो मुकदमा
अपशब्द बोलने वाले सांसद पर दर्ज हो मुकदमा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक से मिला। लोगों ने डीआइजी को पत्रक सौंपकर सवर्णों पर अपशब्द टिप्पणी करने वाले प्रकरण में सांसद पकौड़ी कोल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कहा कि एसपी कार्यालय पर दो बार प्रदर्शन कर पत्रक दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जिला मुख्यालय पर दो-दो बार प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन भी दिया गया, इसके बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीआइजी को मामले में की जा रही लेटलतीफी से अवगत कराया गया। साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जल्द मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अन्यथा जनपद के अंदर एक बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों व क्षत्रियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। उसके बाद से ही उनके खिलाफ लोगों में नाराजगी चरम पर है। कहा कि प्रशासन सांसद के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं कर रहा है। प्रशासन क्षत्रियों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हम लोग इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। इस मौके पर श्याम सिंह, विवेक सिंह राजपूत, कविता सिंह, संतोष सिंह, पंकज सिंह, रोशन सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी