28 स्वर्ण सहित 80 मेडल प्राप्तकर जरगो क्षेत्र चैंपियन

सरदार पटेल इंटर कोलना में चल रहे तीन दिवसीय 65वां जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। जिसमें जरगो क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 10:52 PM (IST)
28 स्वर्ण सहित 80 मेडल  प्राप्तकर जरगो क्षेत्र चैंपियन
28 स्वर्ण सहित 80 मेडल प्राप्तकर जरगो क्षेत्र चैंपियन

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : सरदार पटेल इंटर कोलना में चल रहे तीन दिवसीय 65वां जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। जिसमें जरगो क्षेत्र 80 मेडल जिसमें बालक वर्ग में 15 गोल्ड, 15 सिल्वर, 13 कांस्य व बालिका में 13 गोल्ड 11 सिल्वर 13 कांस्य पदक के साथ ओवर आल चैंपियन बना। 23 गोल्ड के साथ गंगा क्षेत्र उपविजेता बना।

मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक विध्याचल मंडल चंद्रजीत यादव व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डा. चंद्रमणी सिंह महामना मालवीय इंका बच्छाव वाराणसी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य रमाशंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो व पदक दिया। सीनियर बालक वर्ग में अनुपम दास नगर क्षेत्र इंका कछवां ने 100, 200, 400 मीटर दौड़, विकास पटेल जरगो क्षेत्र जयहिद इंका अहरौरा जरगो क्षेत्र 800, 1500 व 3000 मीटर दौड़, सीनियर बालिका वर्ग में संजूलता सिंह जरगो क्षेत्र कोलना 100मीटर, लंबी कूद व त्रिकूद, सोनोपाल गंगा क्षेत्र शिव शंकरीधाम ने 800, 1500, 3000 मीटर दौड़। जूनियर बालक वर्ग में आलोक यादव नगर क्षेत्र मवैया 800, 1500, 3000 मीटर दौड़। जूनियर बालिका वर्ग में जय ज्योति गंगा क्षेत्र फैक्ट्री चुनार लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद, चंचल यादव गंगा क्षेत्र इंका भुड़कुड़ा 100, 400 मीटर दौड़ के तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने अपने वर्ग में चैंपियन बने। सब जूनियर बालिका वर्ग में चैंपियन रोशनी पाल गंगा क्षेत्र 200 मीटर दौड़ व ऊंचीकूद में प्रथम व 100 मीटर में द्वितीय, ममता पाल राजगढ़ क्षेत्र 400, 600, प्रथम, लंबी कूद में द्वितीय। सब जूनियर बालक वर्ग में चैंपियन अरबिद यादव जरगो क्षेत्र जयहिद इंका अहरौरा 400, 600 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चैंपियन घोषित किया गया। निर्णायक मंडल में प्रवीण सिंह, सतीश सिंह, भुनेश्वर पांडेय, अनिल सिंह, केशव प्रसाद सिंह, तिलोकनाथ सिंह, दीपक कन्नौजिया, मंजू चौधरी रहे।

chat bot
आपका साथी