सत्यापन के अभाव में 598 शिक्षकों का नहीं बना वेतन

जागरण संवाददाता मीरजापुर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69000 भर्ती के 598 शिक्षक सत्याप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:07 PM (IST)
सत्यापन के अभाव में 598 
शिक्षकों का नहीं बना वेतन
सत्यापन के अभाव में 598 शिक्षकों का नहीं बना वेतन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69000 भर्ती के 598 शिक्षक सत्यापन के अभाव में वेतन का इंतजार कर रहे हैं। जिले में कुल 1071 शिक्षकों की नियुक्ति हुई जिसमें से 473 शिक्षकों का वेतन जारी हो गया है।

दरअसल, परिषद सचिव ने बीएसए को आठ मई तक ही सत्यापन पूरा करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके आनलाइन सत्यापन में गूगल शीट तक सही से नहीं भरी गई है। भर्ती में नियुक्ति पाने वालों के अभिलेख सत्यापन के लिए परिषद मुख्यालय कई पत्र जारी कर चुका है। जबकि वेतन भुगतान से पहले शैक्षिक व प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों सहित अन्य प्रपत्रों का सत्यापन होना बहुत जरूरी है। मीरजापुर में पहले चरण में 786 और दूसरे चरण में 596 सहित कुल 1382 शिक्षकों को शासन ने एलाट किया था, इसमें से 1072 शिक्षकों ने मीरजापुर में काउंसिलिग कराया था। वेतन जारी न होने से दूर-दूर से आए शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वर्जन

69000 भर्ती के तहत मीरजापुर में नियुक्त 1071 में 473 शिक्षकों का वेतन अप्रैल माह में जारी कर दिया गया है, शेष शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य चल रहा है। सत्यापन होते ही वेतन जारी कर दिया जाएगा।

- गौतम प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी