शिक्षक बनने से पहले ही 601 ने छोड़ दी भर्ती परीक्षा

अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सात केंद्रों पर परीक्षा रविवार को हुई। पहली पाली में सात केंद्रों पर पंजीकृत 3245 में से 2687 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 558 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में 43 सहित 601 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:06 PM (IST)
शिक्षक बनने से पहले ही 601 ने छोड़ दी भर्ती परीक्षा
शिक्षक बनने से पहले ही 601 ने छोड़ दी भर्ती परीक्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सात केंद्रों पर परीक्षा रविवार को हुई। पहली पाली में सात केंद्रों पर पंजीकृत 3,245 में से 2,687 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 558 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली में 43 सहित 601 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीसी टीवी की निगरानी में भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।

जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह के अनुसार पहली पाली में राजकीय इंटर कालेज में 86, स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज में 82, श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज में 78, राजस्थान इंटर कालेज में 95, एएस जुबिली इंटर कालेज में 85, बाबू लाल जायसवाल इंटर कालेज में 85 तथा श्रीशिव इंटर कालेज में 37 सहित 558 परीक्षार्थियों ने भर्ती परीक्षा छोड़ दी। मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजा गया।

सुचितापूर्ण परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज भेजा गया। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य महेंद्र सोनकर ने बताया कि दूसरी पाली में पंजीकृत 276 में से 233 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 43 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

chat bot
आपका साथी