51 हजारी कुश्ती डीएलडब्ल्यू के धर्मेंद्र ने जीती

छानबे विकास खंड के ग्राम पंचायत बबुरा में मंगलवार को ठाकुर ब्रह्म बाबा युवक मंगल दल कुश्ती प्रतियोगिता में पांच दर्जन पहलवानों ने दांव आजमाए। इस दौरान 51 हजारी की सबसे बड़ी कुश्ती धर्मेंद्र (डीएलडब्ल्यू) और पुष्पेंद्र (मथुरा) के बीच हुई। इसमें धर्मेंद्र ने कुश्ती को अपने नाम कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:16 PM (IST)
51 हजारी कुश्ती डीएलडब्ल्यू के धर्मेंद्र ने जीती
51 हजारी कुश्ती डीएलडब्ल्यू के धर्मेंद्र ने जीती

जागरण संवाददाता, गैपुरा (मीरजापुर) : छानबे विकास खंड के ग्राम पंचायत बबुरा में मंगलवार को ठाकुर ब्रह्म बाबा युवक मंगल दल कुश्ती प्रतियोगिता में पांच दर्जन पहलवानों ने दांव आजमाए। इस दौरान 51 हजारी की सबसे बड़ी कुश्ती धर्मेंद्र (डीएलडब्ल्यू) और पुष्पेंद्र (मथुरा) के बीच हुई। इसमें धर्मेंद्र ने कुश्ती को अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता में धीरज (मीरजापुर) ने जितेंद्र (वाराणसी), रामबाबू (प्रयागराज) ने चंदन यादव (वाराणसी), पारसनाथ (वाराणसी) ने सर्वजीत (मीरजापुर), शमशेर (चंदौली) ने प्रभुकुमार (मीरजापुर), सुनील (प्रयागराज) ने निहाला (वाराणसी), पुष्पेंद्र (मथुरा) ने शुभम (प्रयागराज) तथा अंगद (वाराणसी) ने धर्मेंद्र (अयोध्या) को हराया।

रेफरी राम शिरोमणि पांडेय और पृथ्वीराज सिंह रहे। संचालन नीलकांत पांडेय और धीरेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान आनंद मोहन सिंह, पंकज तिवारी, भरत सिंह, मनोज जयसवाल, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह, नीरज त्रिपाठी, बृजभूषण सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी