बीएचयू की ओर से शैक्षिक भ्रमण को 43 किसानों को किया रवाना

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) बीएचयू कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा अंतर्गत रविवार को क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:09 PM (IST)
बीएचयू की ओर से शैक्षिक भ्रमण को 43 किसानों को किया रवाना
बीएचयू की ओर से शैक्षिक भ्रमण को 43 किसानों को किया रवाना

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : बीएचयू कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा अंतर्गत रविवार को कृषि विभाग के सहयोग से राजगढ़ ब्लाक के विभिन्न ग्रामों के 43 किसानों को भ्रमण के लिए वाराणसी रवाना किया गया। रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर नगर निगम, सिगरा वाराणसी में आयोजित किए जा रहे मेले में कृषि संबंधी किसान नवीन जानकारियां लेगें।

राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को पटेल नगर बाजार से किसानों की बस को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि किसानों को कृषि की तकनीकी जानकारी के लिए भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। खेती किसानी से संबंधित जानकारियां एकत्रित कर किसान लाभ ले सकते हैं। किसानों को बीएचयू बरकछा के द्वारा भ्रमण कराया जा रहा है। वाराणसी में आयोजित मेले में किसान लघु उद्यम, वानिकी, मत्स्य, रेशम, डेयरी, पशुपालन, उद्यान, फल संरक्षण आदि की जानकारी ले सकेंगे। इस मौके पर नदिहार ग्राम प्रधान रविशंकर पटेल, डा. अरविद पटेल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी