एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ धान खरीद का 42.65 लाख भुगतान

जागरण संवाददाता मीरजापुर धान खरीद वर्ष 2019-20 में 23 किसानों से खरीदे गए 2324.60 क्विटल धा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:24 PM (IST)
एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ धान खरीद का 42.65 लाख भुगतान
एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ धान खरीद का 42.65 लाख भुगतान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : धान खरीद वर्ष 2019-20 में 23 किसानों से खरीदे गए 2324.60 क्विटल धान का 42.65 लाख रुपये आज तक भुगतान न होने पर किसानों ने ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को पत्रक सौंपा। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को धान का भुगतान कराने के लिए पत्र लिखा, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो पाया।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता) मित्र सेन वर्मा ने इस मामले में अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी चुनार राज राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। पीसीएफ के गणक अजय सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सह.) नरायनपुर राजेश सिंह ने 30 दिसंबर 2020 को जांच रिपोर्ट दी। इसमें कोलना साधन सहकारी समिति के नौ किसानों से 898.80 क्विटल धान खरीद का 16.49 लाख, अहरौरा क्रय विक्रय समिति के सात किसानों से 515.80 क्विटल धान खरीद का 9.46 लाख व भुइली क्षेत्रीय सहकारी समिति के सात किसानों से 910 क्विटल धान खरीद का 16.70 लाख रुपया बकाया है। जांच कमेटी ने समिति/क्रय केंद्र से संबंधित कृषकों द्वारा धान के विक्रय से संबंधित अभिलेखों, कृषकों व क्रय प्रभारी के बयान आनलाइन फीडिग को देखा। किसानों ने अपने बयान/शपथपत्र में कहा है कि मैने अपना धान बेचा है। विक्रय से संबंधित छह आर, आनलाइन रजिस्ट्रेशन, खतौनी उपलब्ध कराया। विक्रय की पुष्टि संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा की गई। क्रय केंद्र पर उपलब्ध क्रय रजिस्टर में समस्त कृषकों की विक्री अंकित है। जांच रिपोर्ट से पीसीएफ प्रबंधक को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक किसानों के धान खरीद का भुगतान नहीं हो सका। वर्जन

धान खरीद के भुगतान के लिए जांच रिपोर्ट भेजी गई है। भुगतान खाद्य रसद विभाग को करना है।

- राजेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सह.), नरायनपुर।

chat bot
आपका साथी