कोरोना से एनएनएम की मौत, दस स्वास्थ्य कर्मी सहित 414 संक्रमित मिले

कोरोना से बुधवार को चुनार की एक एएनएम की मौत हो गई जबकि दस स्वास्थ्य कर्मी सहित 414 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। इनको होम आइसोलेट कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 1415 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:19 PM (IST)
कोरोना से एनएनएम की मौत, दस स्वास्थ्य कर्मी सहित 414 संक्रमित मिले
कोरोना से एनएनएम की मौत, दस स्वास्थ्य कर्मी सहित 414 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना से बुधवार को चुनार की एक एएनएम की मौत हो गई ,जबकि दस स्वास्थ्य कर्मी सहित 414 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। इनको होम आइसोलेट कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 1415 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। 112 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटेवि आने पर चिकित्सकों ने इन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया है। 414 केस मिलने से जनपद में एक्टिव केस की संख्या 2461 पहुंच गई।

चुनार स्थित एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 55 वर्षीय एएनएम पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। हालत गंभीर होने पर उनको ट्रामा सेंटर स्थित एल-2 चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिवार के लोग रोते बिलखते ट्रामा सेंटर पर पहुंचे। संक्रमित पाए लोगों में गनेशगंज, लालडिग्गी, खम्हरिया चील्ह, विध्याचल थाना, ऐबकपुर, धनई कछवां, लालपुर सीखड़, गैबीघाट, पक्का पोखरा, सदभावना नगर, कंतित, सिविल लाइन, रमईपटटी, गनेशगंज, बुंदेलखंडी, बाजीराव कटरा, महुवरिया, रैदानी कालोना, विजयपुर कोठी, कजरवां का पोखरा, सिविल लाइन, बथुआ, पक्का पोºरा, सबरी, बसाढ़ी, भरूहना, लोहिया तालाब, अदलहाट, बुढ़ेनाथ, रायपुर पोख्ता, राजश्री कालोनी, रमईपटटी, बनुराजी, गोसाइ तालाब, रमईपटटी, मोर्चाघर, बरौधा, जंगीरोड, तरकापुर, पांडेयपुर, भरेठा, रामबाग, हड़िया, भरपुरा, सीएचसी,दोहरी, भदावल, कोलना, देवरिया, पथरखुरा, बरेव, देवलासी, पटना बिहार, भीलवर, सीएचसी लालगंज, झिगुरपटटी, रामपुर, पीएचसी मंगरहा, बरकछा, भरूहना, पीएचसी नरोइया आदि के 293 पुरुष व 121 महिला शामिल है। वहीं ठीक होने वाले में 79 पुरुष व 33 महिला शामिल है। 20 दिन में 400 का आंकड़ा किया पार

कोरोना ने 20 दिनों के अंदर पहले 100, फिर 200, इसके बाद 300 का आंकड़ा छुआ। लगा कि बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला हैं लेकिन इसी बीच यह घटने लगा। समझा गया कि अब स्थिति नार्मल हो रही है। बुधवार को जब इसने 400 का आकड़ा पार कर लिया तो लगा कि स्थिति अब और भयावह होने वाली है। जैसे जैसे जांच बढ़ रही है वैसे वैसे इनकी संख्या में भी इजाफा होने लगा है। आने वाले समय में इनमें और बढ़ोतरी होने वाली है। 2376 संक्रमित होम आइसोलेट

जनपद में 2376 संक्रमित वर्तमान में होम आइसोलट है। 409 लोग तो बुधवार को होम आइसोलेट हुए। इसमें 32 लोग ट्रामा सेंटर एल-2 में भर्ती है।

chat bot
आपका साथी