बारिश के चलते 33000 वोल्टेज का विद्युत पोल गिरा

जागरण संवाददाता कलवारी (मीरजापुर) मड़िहान अंतर्गत गुरुदेव नगर स्थित पावर हाउस से दीपनग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:12 PM (IST)
बारिश के चलते 33000 वोल्टेज का विद्युत पोल गिरा
बारिश के चलते 33000 वोल्टेज का विद्युत पोल गिरा

जागरण संवाददाता, कलवारी (मीरजापुर) : मड़िहान अंतर्गत गुरुदेव नगर स्थित पावर हाउस से दीपनगर सब स्टेशन के लिए 33000 वोल्टेज के तार पोल के माध्यम से ले जाए गए हैं। कलवारी खुर्द (मझारी) गांव के पास अमृत पेयजल योजना के तहत खोदे गए गड्ढे के कारण 33000 हाइ वोल्टेज का पोल गिर गया। ग्रामीणों ने तत्काल गुरुदेव नगर पावर हाउस के जेई को सूचना देकर बिजली आपूर्ति को बंद कराया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हाई वोल्टेज 33000 के पोल मानक अनुरूप नहीं गाड़े गए हैं। उन्हें कम गहराई तक गड्ढा खोदकर पोल को खड़ा कर दिया गया है। ज्यादातर पोल बरसात के कारण झुक गए हैं। इन हाई वोल्टेज बिजली के तारों को बस्ती के ऊपर से भी ले जाया गया है। यदि तार दुर्भाग्यवश टूट कर घरों पर गिर गए तो न जाने कितनी जाने चली जाएंगी। बिजली विभाग सारे नियमों को ताख पर रखकर तारों को ले गया है। इस दौरान ग्रामीण अंबुज, चाणक्य ,सुरेंद्र ,कमलेश, छोटू आदि ग्रामीणों ने गिरे हुए पोल को ठीक कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी