सिविल कोर्ट के एक कर्मचारी सहित 312 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिले में मंगलवार को सिविल कोर्ट के एक कर्मचारी सहित 312 लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:49 PM (IST)
सिविल कोर्ट के एक कर्मचारी सहित 312 संक्रमित मिले
सिविल कोर्ट के एक कर्मचारी सहित 312 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में मंगलवार को सिविल कोर्ट के एक कर्मचारी सहित 312 लोग संक्रमित पाए गए। इनको होम आइसोलेट कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 1485 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। वहीं 216 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इनको स्वस्थ घोषित कर दिया है। 312 संक्रमितों के मिलने के बाद जनपद में एक्टिव केस की संख्या 2160 पहुंच गई है।

जनपद में कोरोना इस समय चरम पर है। ऐसा कोई दिन नहीं जब सौ से अधिक संक्रमित न मिले हो। मंगलवार को तो यह 312 तक पहुंच गया। संक्रमित लोगों में सुंदरपुर गांव के दस लोग पाए गए। इसके अलावा जमालपुर, केवटावीर, कछवां, कटका, कच, कछवां, सवेसर, बिदापुर, दामोदरपुर, जमुनहियां, रमईपट्टी, विठलपुर, अहरौरा, अगरसन, बहुआर, जमालपुर, तेतरिया खुर्द, समेरा, ओडीडीआई, विष्णुपरा, भटवल, सिविल कोर्ट, लालडिग्गी, तिलठी, मिशन कंपाउंड, मीरजापुर, जंगीरोड, पांडेयपुर, पीलीकोठी, मिशन कंपाउंड, घुरूहूपटटी, कोलना चुनार, नीबी गहरवार, न्यू बस्ती मंगरहा, कैलहट, नरायनपुर, भटेवरा चील्ह, अदलहाट, विध्यपुरी कालोनी, टेढ़ीनीम चुनार, गुरसंडी, सदभावना नगर, मवैया चील्ह, विध्यवासिनी नगर, खम्हरिया, पुरानी दशमी, बरियाघाट, टीबी हास्पिटल, गंगा दर्शन कालोनी, वासलीगंज, जेपी प्रेम कालोनी, शुक्लहा, गुरसंडी के दो युवक सहित 214 पुरुष व 98 महिला संक्रमित मिले। वहीं ठीक होने वाले लोगो में 153 पुरुष, 63 महिला शामिल है।

chat bot
आपका साथी