जनपद की 300 जर्जर पुलिया का होगा जीर्णाेद्वार

नहरों के क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया एवं मरम्मत तथा नव निर्माण योजना के तहत ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:20 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:11 PM (IST)
जनपद की 300 जर्जर पुलिया का होगा जीर्णाेद्वार
जनपद की 300 जर्जर पुलिया का होगा जीर्णाेद्वार

प्रशांत यादव मीरजापुर : नहरों के क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया एवं मरम्मत तथा नव निर्माण योजना के तहत जनपद की करीब 300 पुल व पुलिया का जीर्णोद्वार किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से करीब 13 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। जारी किए गए बजट से सिचाई विभाग जर्जर पुलिया की मरम्मत कराने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इन पर काम शुरू होगा। इसकी तैयारी की जा रही है।

जनपद के जर्जर पुल व पुलिया की मरम्मत न होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। गत दिनों अदवां नदी के भटवारी -हथेड़ा मार्ग पर बनी पुलिया की रेलिग टूटने से स्कूल जा रही एक छात्रा की नदी में गिरने से मौत हो गई थी। शासन के संज्ञान में मामला आने पर सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। सिचाई विभाग को जिले में मौजूद जर्जर पुलिया का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा गया। विभाग की ओर से कराए गए सर्वे के दौरान पाया गया कि हलिया, लालगंज, मड़िहान, जिगना, राजगढ़, पड़री, अहरौरा, मझवां, चील्ह, विध्याचल, चुनार, अदलहाट, जमालपुर आदि स्थानों पर करीब 300 पुल व पुलिया क्षतिग्रस्त है। यह देख विभागीय अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेज दिया। प्रस्ताव मिलते ही सरकार ने इस पर करीब 13 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया। इसमें सिचाई बांध प्रखंड को चार करोड़, सिरसी नहर प्रखंड को पांच करोड़ व एक अन्य खंड को चार करोड़ रुपये देने को कहा गया। क्या-क्या होगा काम

नहरों के क्षतिग्रस्त पुल पुलियां मरम्मत व नव निर्माण योजना के तहत जनपद की 300 पुलिया की मरम्मत होगी। इसमें उन पुलिया की मरम्मत होगी जहां पर रास्ता पूरी तरह से बंद है। वहां पर पुल के दोनों ओर 20 मीटर रैम बनाया जाएगा। स्लैब कही-कही ध्वस्त है तो उसको बनाया जाएगा। कौन-कौन क्षतिग्रस्त है पुलिया

जिले में अदवां नदी पर बनी पुलिया, दाढ़ीराम में अर्जुनपुर नौडिहवां पुलिया, राजगढ भावा पुलिया, गांधीघाट पुलिया, बरकछा खजुरी पुलिया, राजपुर पुलिया आदि शामिल है

वर्जन

जिले की जर्जर पुलिया के जीर्णोद्वार के लिए शासन ने बजट जारी किया है। जल्द ही कार्य शुरू होगा। मिथलेश कुमार अधिशासी अभियंता सिचाई बांध प्रखंड।

chat bot
आपका साथी