-गड़बड़ाधाम में 30 हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

जागरण संवाददाता गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) हलिया क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं दार्शनिक स्थल गड़बड़ाधाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:43 PM (IST)
-गड़बड़ाधाम में 30 हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
-गड़बड़ाधाम में 30 हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

जागरण संवाददाता, गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) : हलिया क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं दार्शनिक स्थल गड़बड़ाधाम में सावन के द्वितीय सोमवार होने के कारण भोर से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। इस दौरान 30 हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में मत्था टेक मुरादें मांगी। श्रद्धालुओं के जयकारें और ढोल नगाड़ों से मंदिर गूंजता रहा। हालांकि तमाम अव्यव्यवस्थाओं के बाद भी भक्तों की आस्था भारी दिखी।

सोमवार को प्रात: काल से ही मां भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। वहीं दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के किनारे स्थित सेवटी नदी में आस्था की डुबकी लगाई, और मां शीतला के दर्शन पूजन के लिए माला-फूल, नारियल-चुनरी, फल, पूड़ी-लपसी, मिष्ठान व लुटिया में जल भरकर कतारबद्ध हो गए। मंगला आरती के बाद गर्भ गृह कपाट खुलते ही भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े और मां शीतला के भव्य स्वरूप का दर्शन कर मां के चरणों में प्रसाद अर्पित कर सुख, समृद्धि के साथ साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौसम सामान्य होने के कारण महिलाओं और बच्चों की भीड़ अधिक रही। वहीं मंदिर के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहा। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालु पानी के लिए तरसते रहे। लगातार बारिश के कारण गड़बड़ा मार्ग का दूसरा रास्ता क्षतिग्रस्त होने के कारण जल जमाव होने से दुकानदार, राहगीर व श्रद्धालुओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि तमाम परेशानियों को दरकिनार कर भक्त जनपद के अलावा सोनभद्र, इलाहाबाद, सीधी व रीवां जिले से दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। मंदिर के पुजारी रजनीश पांडेय ने बताया कि लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में मत्था टेक मुरादें मांगी।

chat bot
आपका साथी