पराली जलाने पर तीन किसानों पर 25-25 सौ रुपये का जुर्माना

विकास खंड के सहजी व बरगड़ा गांव में तीन किसानों के द्वारा बिना एसएमएस (सुपर एक्सट्रा मैनेजमेंट सिस्टम) के हार्वेस्टर से धान की फसल को हार्वेस्टिग कराने के बाद खेत में पराली को जला दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:13 PM (IST)
पराली जलाने पर तीन किसानों पर 25-25 सौ रुपये का जुर्माना
पराली जलाने पर तीन किसानों पर 25-25 सौ रुपये का जुर्माना

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के सहजी व बरगड़ा गांव में तीन किसानों के द्वारा बिना एसएमएस (सुपर एक्सट्रा मैनेजमेंट सिस्टम) के हार्वेस्टर से धान की फसल को हार्वेस्टिग कराने के बाद खेत में पराली को जला दिया। इस पर सेटेलाइट के माध्यम से खेत में पराली जलाने की सूचना कृषि विभाग को मिली। मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के नरेंद्र कानापुरिया व दयाराम चौकसे व क्षेत्रीय लेखपाल ने खेत में जलाए गए पराली का निरीक्षण करते हुए जुर्माना के लिए तहसीलदार को रिपोर्ट भेजी। किसानों द्वारा लगभग एक-एक बीघे धान की पराली को जलाया गया है। इसके लिए 25-25 सौ रुपये का जुर्माना किसानों पर किया गया है। इस संबंध में उप कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि पराली जलाने पर सेटेलाइट की सूचना पर जुर्माना के लिए तहसीलदार को रिपोर्ट भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी