फूड प्वाइजनिग से अब तक 34 लोग बीमार

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र के सोनकर बस्ती में तेरही कार्यक्रम में खाना खाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:18 PM (IST)
फूड प्वाइजनिग से अब तक 34 लोग बीमार
फूड प्वाइजनिग से अब तक 34 लोग बीमार

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के सोनकर बस्ती में तेरही कार्यक्रम में खाना खाने से फूड प्वाइजनिग की चपेट में आने से बच्चों समेत 34 लोग बीमार हो गए थे। स्वजनों ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में दो दिन पूर्व देर रात भर्ती कराया था। गुरुवार की रात तक 13 लोगों की हालत पूरी तरह से ठीक हो जाने पर चिकित्सकों ने डिस्जार्च कर दिया। हालांकि शेष मरीजों का उपचार चल रहा है।

क्षेत्र के सोनकर बस्ती में एक व्यक्ति के यहां तेरही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां भोजन के किसी सामग्री की गुणवत्ता में कमी के कारण कई लोग फूड प्वाइजनिग के शिकार हो गए और लोग खाने के बाद उल्टी-दस्त करने लगे थे। उल्टी-दस्त ज्यादा होने पर बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिग का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को हुआ है। बीमार लोगों की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई। एडीशनल सीएमओ डा. आरएस राम, सर्विलांस अधिकारी अरुण कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सोनकर बस्ती में पहुंचकर आवश्यक दवाओं सहित गंदगी वाले स्थानों पर ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया। बीमार लोगों की संख्या अधिक होने से स्वास्थ्य केंद्र पर बेड की कमी पड़ गई तो कुछ लोगों को केंद्र के बाहर चबूतरे सहित एक बैच पर दो-दो लोगों का उपचार किया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि फूड प्वाइजनिग की चपेट में आकर बीमार लोगों की हालत ठीक होने पर 13 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिनकी हालत अब भी ठीक नहीं है, उनका उपचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी