2432 परीक्षार्थियों ने दी अंग्रेजी की परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा की फ‌र्स्ट टर्म की परीक्षाएं शुक्रवार को 11 केंद्रों पर हुईं। अंग्रेजी की परीक्षा में पंजीकृत 2460 में से 2432 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे जबकि 28 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:03 PM (IST)
2432 परीक्षार्थियों ने दी अंग्रेजी की परीक्षा
2432 परीक्षार्थियों ने दी अंग्रेजी की परीक्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा की फ‌र्स्ट टर्म की परीक्षाएं शुक्रवार को 11 केंद्रों पर हुईं। अंग्रेजी की परीक्षा में पंजीकृत 2460 में से 2432 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 28 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सिटी कोआर्डिनेटर डा. एनके पांडेय ने बताया कि पहली बार फ‌र्स्ट टर्म की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा सुबह 11.30 से दोपहर एक बजे तक हो रही है। लायंस स्कूल में 221, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में 217, कछवां क्रिश्चियन स्कूल में 282, डा. सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी 182, वर्धमान पब्लिक स्कूल में 357, सेंट जेवियर स्कूल जसोवर बरकछा, 233, सेंट थामस स्कूल चुनार में 208, शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल में 351, सनबीम स्कूल चुनार में 37, मीरजापुर लायंस पब्लिक स्कूल में 288 और सनबीम स्कूल आमघाट में 56 सहित 2432 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी