225 किमी लंबी नहरों के सिल्ट की होगी सफाई

जागरण संवाददाता मीरजापुर शासन ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों के ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:14 PM (IST)
225 किमी लंबी नहरों के सिल्ट की होगी सफाई
225 किमी लंबी नहरों के सिल्ट की होगी सफाई

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शासन ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों के सिल्ट की सफाई कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रदेशभर में बजट जारी कर दिया है। जनपद में लगभग दो करोड़ रुपये से 225 किलोमीटर लंबी नहरों की सफाई कराई जाएगी। कार्य कराने के लिए नवंबर महीने में टेंडर कराया जाएगा, जो 15 नवंबर तक खोला जाएगा। इसके बाद 30 नवंबर तक सभी नहरों की सफाई करा दी जाएगी।

जनपद में कुल 430 नहरें व रजवाहा व माइनर हैं। इनसे एक लाख हेक्टेयर खेतों की सिचाई होती है। रबी की फसल के लिए किसानों को बेहतर तरीके से पानी मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में किसानों के खेतों तक आराम से पानी पहुंचेगा। कुछ महीने पूर्व शासन ने सिचाई विभाग से नहरों की हालत के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। सभी स्थानों से बताया गया कि अधिकांश नहरों की सिल्ट की सफाई नहीं होने से उसमें घास उग आई है। इससे किसानों के टेल तक पानी पहुंचने में दिक्कत होती है। प्रस्ताव को देखते हुए शासन ने प्रदेशभर की 32 हजार किलोमीटर नहर की सिल्ट की सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके लिए 186 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए। जनपद की नहरों की सफाई के लिए लगभग दो करोड़ रुपये जारी किया गया है। सबसे अधिक मड़िहान, हलिया व पड़री सिल्ट सफाई की जरूरत

जनपद के हलिया, मड़िहान, पड़री क्षेत्र में सबसे अधिक नहरों के सिल्ट की सफाई की जरूरत है। ये इलाके पहाड़ी क्षेत्र में आते हैं। ऐसे में यहां के किसानों को अपने खेतों की सिचाई के लिए सबसे अधिक पानी की जरूरत होती है। जहां तक लालगंज व नरायनपुर की बात है तो इन क्षेत्रों में बाणसागर व गंगा नहर हैं। इसमें अक्सर पानी आता रहता है। इससे इन क्षेत्रों के किसानों को अपने खेतों की सिचाई करने में कम परेशानी होती है। वर्जन

30 अक्टूबर तक जनपद की नहरों में पानी चलता रहेगा, इसलिए 15 नवंबर के बाद नहरों के सिल्ट की सफाई के लिए टेंडर कराया जाएगा।

हरिशंकर प्रसाद अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग

chat bot
आपका साथी