39 विद्यायलों पर 20 लाख का बकाया, काटी बिजली कनेक्शन

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) पटेहरा विकास खंड क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा अभियान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:32 PM (IST)
39 विद्यायलों पर 20 लाख का बकाया, काटी बिजली कनेक्शन
39 विद्यायलों पर 20 लाख का बकाया, काटी बिजली कनेक्शन

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : पटेहरा विकास खंड क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाकर परिषदीय विद्यालयों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इससे भीषण गर्मी के मौसम में विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि 39 प्राथमिक विद्यालय पर बिजली विभाग का 20 लाख, पचास हजार 744 रुपया बकाया है।

आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा बिना नोटिस दिए ही कनेक्शन काट दिया गया। क्षेत्र के पटेहरा कला, पड़रिया, अमोई, गोपलपुर, रजौहा, कुशुम्हा, बभनी, पचोखरा, शेरुआं , बोदा, रैकल, रामपुर अतरी, कन्हईपुर, अतरैला पाण्डेय, सिरसी, लेदुकी, लालापुर, पथरौर, अमोई पुरवा, देवरी कटाई, मझारी, कुहकी, नेवढि़या, मुस्किरा, गोहिया कला, ककरद, पीयूरी, ओबराडीह, गंगापुर, पटेवर, शोभी, बसही, भदौहा, नकटी, चौबेपुर, किरहा व पटेहरा खुर्द आदि विद्यालयों की बिजली आपूर्ति ठप होने से विद्यार्थियों को पेयजल आदि व्यवस्था के लिए कठिनाई झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में खड शिक्षाधिकारी राममिलन यादव ने बताया कि विद्युत समस्या की सूचना जिला मुख्यालय पर भेजी गई है। एक दो दिन में बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी