अधिकारियों के आवास पर लगे विद्युत मीटर

जागरण संवाददाता मीरजापुर बिजली विभाग की ओर से नगर के बिसुंदरपुर स्थित ट्राजिक्ट हास्टल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:45 PM (IST)
अधिकारियों के आवास पर लगे विद्युत मीटर
अधिकारियों के आवास पर लगे विद्युत मीटर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बिजली विभाग की ओर से नगर के बिसुंदरपुर स्थित ट्राजिक्ट हास्टल स्थित सरकारी आवास में रहने वाले अधिकारियों के यहां विद्युत मीटर लगाया गया। बताया गया कि अब उनको हर महीने मीटर के हिसाब से बिजली का बिल अदा करना होगा। ऐसा न करने पर उनके यहां बकाया बिल बढ़ेगा। अधिक बिल होने पर उसको जमा करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। बिल जमा नहीं करने पर उनकी बिजली काट दी जाएगी। यही नहीं, बिल जमा नहीं करने पर उनके विरुद्ध आरसी की कार्रवाई भी की जाएगी।

शासन ने सरकारी आवास में रहकर फ्री में बिजली का इस्तेमाल करने वाले अधिकारियों की नकेल कसना शुरू कर दिया है। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारियों के आवासों के बाहर मीटर लगाकर अब उनसे बिल वसूल किया जाए। जो बिल जमा नहीं करें, उनकी लाइन काट दी जाए। सरकार के निर्देश पर अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग की एक टीम नगर के बिसुंदरपुर स्थित ट्राजिक्ट हास्टल में रहने वाले अधिकारियों के यहां पहुंची और उनके आवासों के बाहर मीटर लगा दिया। बताया कि हर महीने मीटर रीडर यहां आकर बिजली निकालकर दे देगा। इसके आधार पर उनको बिल जमा करने होंगे। मंगलवार को 20 अधिकारियों के यहां मीटर लगाया गया। इसमें खनन अधिकारी, तीन एसडीएम, बीएसए, आदि शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों ने सभी से मीटर के अनुसार बिल जमा करने की अपील की है। कहा कि जिन अधिकारियों के यहां मीटर नहीं लगा है, वे भी बता दें जिससे उनके आवास पर भी मीटर लगा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी