ओबीटी कंपनी के 22 कर्मी सहित 189 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में सोमवार को ओबीटी कंपनी बिसुंदरपुर के 22 कर्मी सीएच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:52 PM (IST)
ओबीटी कंपनी के 22 कर्मी सहित 189 संक्रमित मिले
ओबीटी कंपनी के 22 कर्मी सहित 189 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में सोमवार को ओबीटी कंपनी बिसुंदरपुर के 22 कर्मी, सीएचसी पीएचसी के डाक्टर सहित 189 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनको होम आइसोलेट कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 1533 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। वहीं 82 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर इनको स्वस्थ घोषित कर दिया गया। 189 संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 2064 पहुंच गई।

कोरोना का प्रकोप बहुत ही तेजी से फैल रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि ओबीटी कंपनी बिसुंदरपुर के 22 कर्मचारी एक साथ पॉजिटिव हुए है। इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी के डाक्टर व अन्य कर्मचारी भी इसके दायरे में आए हैं। यह वायरस पिछले 19 दिनों के अंदर ढाई हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस तरह समझ लिजिए कि 150 लोग प्रतिदिन संक्रमित हो रहे हैं। किसी दिन कम तो किसी दिन अधिक लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में चकपुर, अदलहाट, चुनार सीमेंट फैक्ट्री, बेलवीर, चुनार, रेलवे हास्पिटल, दरियापुर, नरायनपुर, सददुपुर मोहाना, बरेवा, धरम्मलपुर, जमुई, संगमोहाल, पचेवरा, सेप चुनार, चकपुर, गंगेश्वरनाथ, लाल दरवाजा, सीमेंट फेक्ट्री, सेटलमेंट एरिया, सीएचसी चुनार, जमुई, लोवर लाइन, पीएचसी चुनार, सीएचसी चुनार, दरगाह शरीफ, लाल दरवाजा, भुडकुड़ा, सीमेंट फैक्ट्री, रेलवे कालोनी चुनार, कैलहट, उस्मानपुर, जमालपुर, पचवा अदलहाट, जमालपुर, कैंट वाराणसी, भरपुरा, दुबेपुर, बंधवा जमुआ, तुलापुर, सोनबरसा कछवां, सोनबरसा खानपुर, भरपुरा, गैबीघाट, जिगना, चौबेटोला, यूपीबीएन सिटी त्रिमुहानी, रामबाग, पुलिस लाइन, रमईपटटी, शुक्लहा, ओबीटी कंपनी बिसुंदरपुर के 136 पुरुष व 53 महिला शामिल है।

chat bot
आपका साथी