18 मिले संक्रमित, 731 की जांच रिपोर्ट निगेटिव

बीएचयू से 744 संदिग्धों की आई रिपोर्ट में सोमवार को 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:21 PM (IST)
18 मिले संक्रमित, 731 
की जांच रिपोर्ट निगेटिव
18 मिले संक्रमित, 731 की जांच रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बीएचयू से 744 संदिग्धों की आई रिपोर्ट में सोमवार को 18 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। 25 संक्रमित समेत 731 की रिपोर्ट निगेटिव आई। संक्रमित को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया तो उनके संपर्क में आने वाले परिवार को होम क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया। स्वस्थ हुए लोगों को वार्ड से छोड़ दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 721 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है।

पॉजिटिव पाए गए लोगों इमिलिया खुर्द राजगढ़ का एक युवक, आराजी लाइन सीखड़ में पांच पुरुष व दो महिला, नगर के पक्का पोखरा में एक युवक व एक महिला, भवरख पड़री में एक युवक, शामिल है। वहीं नगर के भरूहना में एक व्यक्ति, लोहिया तालाब में एक महिला, भटवा की पोखरी में एक युवक, इंदी पर्तव बीरशापुर गुरूसंडी में एक महिला, नदेसर वाराणसी के दो पुरुष व एक महिला भी वायरस से संक्रमित मिले। जो लोग ठीक होकर घर गए हैं। उनमें रामपुर कुसहा का एक युवक, गुप्तराम पांडेय की गली शुक्लहा के एक ही परिवार के 13 लोग जिसमें आठ पुरुष व पांच महिला, सेटलमेंट एरिया चुनार का युवक, सददूपुर चुनार एक युवक, शुक्लहा में चार व्यक्ति व एक महिला, आवास विकास कालोनी में तीन पुरुष जलालपुर चुनार में एक महिला शामिल है। 883 पहुंची कोराना संक्रमितों की संख्या

जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 883 पहुंच गई है। इसमें 374 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अबतक कोरोना वायरस से 15 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 495 सक्रिय केस है। अबतक 24 हजार 115 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें से 22 हजार 444 संदिग्धों की रिपोर्ट आ चुकी है। 1671 का रिपोर्ट आना बाकी है। 339 लोग हुए होम आइसोलेशन

कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर 339 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा ले रहे हैं। विभाग की सहमति मिलने के बाद ये संक्रमित अपने घरों में रहकर इलाज कर रहे हैं। 136 हाट स्पाट की संख्या पहुंची

जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने के कारण जनपद में हाटस्पाट की संख्या 136 पहुंच गई है। इसमें 73 नगरीय व 63 ग्रामीण इलाके में है। वहीं नगर के भरूहना सोनकर बस्ती व बारीपुर, बिसुंदरपुर रोड, को हाटस्पाट से मुक्त कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी