पंचायत चुनाव में 17 हजार 349 कर्मचारी करेंगे ड्यूटी

जागरण संवाददाता मीरजापुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:25 PM (IST)
पंचायत चुनाव में 17 हजार 349 कर्मचारी करेंगे ड्यूटी
पंचायत चुनाव में 17 हजार 349 कर्मचारी करेंगे ड्यूटी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद से जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया। चुनाव में लगने वाले कार्मिकों का डाटा फीडिग तेजी से हो रहा है। पंचायत को सकुशल संपन्न कराने के लिए 17349 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। निर्वाचन के दौरान 13345 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी करेंगे वहीं 4004 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जाएगा। नामांकन के लिए 12 निर्वाचन अधिकारी और 105 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 809 ग्राम प्रधान और 10471 ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव होना है। इसके लिए जनपद में 1108 मतदान केंद्र और 2669 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इसमें लगभग 170216 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद के विकास खंड सिटी में 1480, कोन में 720, सीखड़ में 615, लालगंज में 810, जमालपुर में 1405, मझवां में 945, हलिया में 1295, पहाड़ी में 835, नरायनपुर में 1345, छानबे में 1700, राजगढ़ में 1385 और पटेहरा कला में 810 सहित 13345 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। वहीं जनपद के विकास खंड सिटी में 444, कोन में 216, सीखड़ में 185, लालगंज में 243, जमालपुर में 422, मझवां में 285, हलिया में 389, पहाड़ी में 251, नरायनपुर में 404, छानबे में 510, राजगढ़ में 416 और पटेहरा कला में 243 सहित 4004 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। ड्यूटी व रिजर्व को मिलाकर जनपद में 17349 कर्मचारियों की जरूरत चुनाव के दौरान पड़ेगी।

--------------

पंचायत चुनाव को लेकर बैठक 27 को

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारी को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में 27 जनवरी को अपरान्ह तीन बजे लेकर प्रभारी और सहायक प्रभारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व यूपी सिंह ने जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी