बिजली चोरी कर रहे 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:25 PM (IST)
बिजली चोरी कर रहे 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिजली चोरी कर रहे 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान 15 लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं 95 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। 50 लोगों को बिल जमा करने की नोटिस दी गई। चेताया गया कि एक सप्ताह के अंदर उन लोगों ने बकाया बिल जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

अधिशासी अभियंता नगर मनोज यादव के नेतृत्व में नगर के महेवा, माधोपुर, रानी चौकिया, भगेसर, तरकापुर, डीजे कालोनी, सुरेखापुरम में अभियान चलाकर बकाएदारों व बिजली की चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। विभिन्न स्थानों पर 15 लोगों को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध संबंधित थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। इसी प्रकार लालडिग्गी और देवापुर में पूर्व चेकिग के दौरान बकाए में काटी गई बिजली के बावजूद बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़वा लिया। इसकी जानकारी होने पर तीनों उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी में मामला पंजीकृत कराया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के बकाए बिल है वे तत्काल अपना बिल जमा कर दें अन्यथा चेकिग में बकाया पाया गया तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। साथ ही चेताया कि कोई भी व्यक्ति चोरी से बिजली जलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी