संदिग्ध परिस्थितियों में 13 बकरियों की मौत

जागरण संवाददाता कलवारी (मीरजापुर) मड़िहान थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी अतवारी देवी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में 13 बकरियों की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में 13 बकरियों की मौत

जागरण संवाददाता, कलवारी (मीरजापुर) : मड़िहान थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी अतवारी देवी की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला पशुपालक ने चौकी में तहरीर देकर बकरियों की मौत की सूचना देने के साथ मुआवजा दिलाने की मांग की। तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि गोपालपुर संयुक्त सहकारी समिति द्वारा जहरीली दवाओं का छिड़काव घासों पर किया गया था जिसे चरकर 13 बकरियां एक-एक कर मौके पर मर गई। बकरियों की मौत की सूचना पर पशु चिकित्सक संदीप कुमार द्वारा तड़प रही दो बकरियों का इलाज शुरू कर दिया लेकिन दोनों की हालत गंभीर बनी है। अनियंत्रित ट्रक पलटने से चालक-खलासी घायल, रेफर

जागरण संवाददाता, अहरौरा : थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास गुरुवार की देर शाम सोनभद्र से गिट्टी लादकर वाराणसी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक अशोक (25) निवासी नुआव व खलासी राजेश (28) निवासी रामसरोवर चुनार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। विद्युत जेई ने 22 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

जागरण संवाददाता, चील्ह : अवर अभियंता अनीश अली के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ढविया तथा खुलुआ गांव में छापेमारी कर 16 अवैध कनेक्शन धारकों के अलावा छह बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चील्ह थाना में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। अवर अभियंता की इस कार्रवाई से बकायेदार व बिजली चोरी करने वालों में दहशत है।

chat bot
आपका साथी