11,439 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

शुक्रवार को 11439 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। टीका लगने के आधे घंटे बाद किसी को कोई परेशानी नहीं होने पर उनको घर भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:27 PM (IST)
11,439 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
11,439 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में शुक्रवार को 11,439 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। टीका लगने के आधे घंटे बाद किसी को कोई परेशानी नहीं होने पर उनको घर भेज दिया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण के लिए कुल 13 केंद्र बनाए गए थे। इसमें चील्ह, पटेहरा, विजयपुर, गुरसंडी, लालगंज, हलिया, राजगढ़, पड़री, कछवां, सीखड़, चुनार, अर्बन आदि शामिल थे। उहोंने बताया कि इसके अलावा 30 कलस्टर की टीमें लगाई गई थी। जो गांव -गांव जाकर लोगों को टीका लगाने कार्य कर रही थी। 18 से 44 साल के उन लोगों को भी टीका लगाया जा रहा था । जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसके अलावा 45 साल के लोगों को आफ लाइन भी टीका लगा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसपर काम चल रहा है। तीसरी लहर के आने से पहले जनपद के 20 लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी