दो चिकित्सक समेत 11 लोग संक्रमित, सीएचसी सेवाएं ठप

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आई रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:26 PM (IST)
दो चिकित्सक समेत 11 लोग संक्रमित, सीएचसी सेवाएं ठप
दो चिकित्सक समेत 11 लोग संक्रमित, सीएचसी सेवाएं ठप

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार दो चिकित्सक समेत कुल 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित सभी चिकित्सक और कर्मचारी होम क्वारंटाइन हो गए हैं। हालांकि महामारी के चलते पहले से ही अस्पताल में सतर्कता बरती जा रही थी और बिना मास्क के लोगों की पर्ची तक नहीं बनाई जा रही थी तथा लोगों को महामारी के बारे में जानकारी भी दी जाती रही, लेकिन मंगलवार को चिकित्सकों और कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो क्षेत्र के लोग महामारी से भयभीत हो गए। इन परिस्थितियों में इमरजेंसी व डिलेवरी सेवाएं अब महज एक चिकित्सक और कुछ कर्मचारियों के भरोसे रह गई है। केंद्र के कुल 22 स्टाफ में से 11 लोग कोरोना संक्रमण के घेरे में आ चुके है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक समेत तीन कर्मचारी भी संक्रमण की जद में पहले ही आ चुके हैं। डा. कौशल कुमार ने बताया कि महामारी के चलते ओपीडी पूरी तरीके से बंद कर दी गई है, इमरजेंसी सेवा ही चालू रहेगी।

chat bot
आपका साथी