संप्रदाय विशेष के युवकों ने जबरन बंद कराई भजन संध्या

संप्रदाय विशेष के युवकों ने जबरन भजन संध्या बंद करा परिवार वालों की पिटाई की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 01:10 AM (IST)
संप्रदाय विशेष के युवकों ने जबरन बंद कराई भजन संध्या
संप्रदाय विशेष के युवकों ने जबरन बंद कराई भजन संध्या

मेरठ, जेएनएपन। संप्रदाय विशेष के युवकों ने जबरन भजन संध्या बंद करा परिवार वालों की पिटाई की। कार्रवाई नहीं होने पर हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। सीओ के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए।

कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट स्थित खटीकान मोहल्ला निवासी वाल्मीकि पुत्र पूरन चंद्र नवरात्र में घर पर भजन संध्या करा रहे थे। कोरोना के चलते परिवार के लोग ही इसमें शामिल थे। आरोप है कि पड़ोसी रहीश पुत्र जहीर अहमद ने भजन संध्या में बज रहे साउंड सिस्टम की आवाज कम करने को कहा तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद राजेश अपने बेटे के साथ सामान लेने बाजार जा रहे थे। अली कन्फेक्शनरी पर रहीश ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए राजेश को रोक लिया लेकिन राजेश वहां से घर चला गया। थोड़ी देर बाद रहीश अपने कुछ साथियों के साथ राजेश के घर पहुंचा और जबरन भजन संध्या बंद करा दी। विरोध करने पर राजेश व उसके स्वजन की जमकर पिटाई की, जिसमे वे चोटिल हो गए। बुधवार देर शाम उन्होंने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी थी। 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को हिदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही के नेतृत्व में कोतवाली थाने पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि बुधवार को राजेश व रहीश पक्ष के बीच मारपीट हुई थी। राजेश ने तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष सिंह को जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी