बागपत में सिर में तमंचा सटाकर युवक ने मारी गोली, गंभीर हालत में दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती

बागपत में स्वजन से कहासुनी पर रामपुर मोहल्ला में युवक ने सिर में तमंचा सटाकर गोली मार ली। स्वजन ने गंभीर हालत में दिल्ली के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा व मोबाइल कब्जे में लिया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:28 PM (IST)
बागपत में सिर में तमंचा सटाकर युवक ने मारी गोली, गंभीर हालत में दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती
बागपत में सिर में तमंचा सटाकर युवक ने मारी गोली।

बागपत, जेएनएन। स्वजन से कहासुनी पर रामपुर मोहल्ला में युवक ने सिर में तमंचा सटाकर गोली मार ली। स्वजन ने गंभीर हालत में दिल्ली के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा व मोबाइल कब्जे में लिया है। रामपुर मोहल्ला में राजेंद्र कौशिक परिवार के साथ रहता है। बड़ा बेटा अमर यूपी पुलिस में सिपाही, जबकि छोटा बेटा जीवन दुकानदार है। दोनों ही शादीशुदा है।

यह है मामला

जन की मानें तो शनिवार सुबह जीवन की परिवार के ही किसी सदस्य से कहासुनी हो गई थी। करीब 11 बजे जीवन ने मकान की छत पर तमंचा सटाकर सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर स्वजन व आसपास के लोग भी छत पर पहुंचे। जीवन को लहूलुहान पड़ा देखकर सभी क पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में इलाज के लिए जीवन को स्वजन दिल्ली के ट्रामा सेंटर ले गए। सूचना पर इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा व जीवन का मोबाइल कब्जे में लिया। छत से शराब व पानी की बोतल, गिलास भी मिला। पुलिस का अंदाजा है कि शराब पीने के बाद ही युवक ने खुद को गोली मारी है। युवक की हालत चिंताजनक बनी थी।

पहले भी किया खुदकशी का प्रयास

जीवन ने करीब तीन साल पहले भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया था। काफी समय तक इलाज के बाद ठीक हो सका था। घटना के बाद पिता ने उसकी शादी कराकर दुकान भी खुलवाई थी। इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक के ठीक होने के बाद ही पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी