हर पल को जीना और उसका आनंद लेना ही योग है : योग गुरु

शोभित विवि में आयोजित आनलाइन पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योगा शिविर के तीसरे दिन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:15 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:15 AM (IST)
हर पल को जीना और उसका आनंद लेना ही योग है : योग गुरु
हर पल को जीना और उसका आनंद लेना ही योग है : योग गुरु

मेरठ, जेएनएन। शोभित विवि में आयोजित आनलाइन पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योगा शिविर के तीसरे दिन शनिवार को योग गुरु सोहम ने योग के विषय में बारीकी से बताया। उन्होंने कहा कि योग कोई धर्म नहीं है। हमें अपने जीवन को जीने का प्रयास करते रहना चाहिए। कुछ भी छिपाकर नहीं रखना चाहिए। जीवन के हर पल को जीना और उसका आनंद लेना ही योग है। आज के युवा अपनी खुशी के बारे में सोचते हैं कि जब वह स्कूल में जाने पर खुश होंगे। फिर सोचते हैं कि कालेज के बाद नौकरी करने जाएंगे तब खुश होंगे, इस चक्र में युवा अपने जीवन का आनंद नहीं ले पाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास कुछ न कुछ समस्या है, आप उस समस्या को किस तरह से देखते हैं, समझने की आवश्यकता है। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि जीवन के उत्सव का रहस्य है कि अपनी हर स्थिति को स्वीकार कर उसमें खुश रहना चाहिए।

स्कूल में आनलाइन एग्जिबिशन का हुआ आयोजन : पल्लवपुरम स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय आनलाइन स्पेक्ट्रम एसटीईएएम एग्जीबिशन का शनिवार को समापन हो गया। पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने भाग लिया। दूसरे दिन शनिवार को कक्षा चार से सात तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा एक से सात तक के बच्चों ने अपनी रुचि के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों पर माडल व नाट्य प्रस्तुति के द्वारा दर्शकों के रूप में उपस्थित अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्य डा. बलजीत कौर ने शिक्षिकाओं और अभिभावकों का आभार जताया। स्कूल के मैनेजिग डायरेक्टर अमर अहलावत ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी