स्वस्थ जीवन का आधार है योग : स्वामी कर्मवीर

पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। सभी लोग इसकी दवाई बनाने में लगे है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:15 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 02:15 AM (IST)
स्वस्थ जीवन का आधार  है योग : स्वामी कर्मवीर
स्वस्थ जीवन का आधार है योग : स्वामी कर्मवीर

मेरठ,जेएनएन। पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। सभी लोग इसकी दवाई बनाने में लगे हैं लेकिन जीवन में अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो वह केवल योग से ही संभव है। यदि हम नियमित योग करेंगे तो स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। ये बातें गुरुवार को चौ. चरण सिंह विवि और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित पाच दिवसीय आनलाइन योग शिविर के शुभारंभ पर योग गुरू स्वामी कर्मवीर ने कहीं। सुबह छह बजे से शुरू कार्यक्रम में स्वामी कर्मवीर महाराज द्वारा भस्त्रिका, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, अ‌र्द्धचंद्रासन, मंडूक आसन आदि आसन व प्रणायाम कराए गए। इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति की पहचान है। विवि व क्रीड़ा भारती द्वारा 2014 से लगातार योग शिविर का आयोजन किया जा रहा था। जूम एप व क्रीड़ा भारती के इंटरनेट मीडिया एकाउंट्स से लोगों ने जुड़ योगाभ्यास किया। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसविच धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. वीरपाल, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो.नवीन चंद्र लोहानी आदि मौजूद रहे। टूटी नालियां और मुख्य मार्ग का निर्माण कराएं

मोदीपुरम : कंकरखेड़ा के कासमपुर स्थित वार्ड-नौ की नंदपुर में टूटी नालियां और गड्ढे वाली सड़क की वजह से आएदिन सड़क हादसे होते हैं। गुरुवार को हुई बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। भाजपा नेता संजीव मंगवाना, कासमपुर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश लोधी, महामंत्री पिटू सिंह, हंसराज गुंजन, ललित लाखवान, श्याम सुंदर गोयल, मोहन लाल, अरुण आदि ने संयुक्त रूप से नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण यशवंत कुमार को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका जल्द निस्तारण कराने की मांग की। अधिकारी ने सर्वे कराकर समस्या के समाधान का अश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी