योग और सकारात्मक विचार कोरोना को रखें दूर : स्वामी कर्मवीर

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय व क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय आनलाइन योग शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों को योगाभ्यास कराते हुए योग गुरु स्वामी कर्मवीर बोले हमें अपने अंदर सकारात्मक विचार लाने चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:39 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:39 AM (IST)
योग और सकारात्मक विचार कोरोना को रखें दूर : स्वामी कर्मवीर
योग और सकारात्मक विचार कोरोना को रखें दूर : स्वामी कर्मवीर

मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय व क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय आनलाइन योग शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों को योगाभ्यास कराते हुए योग गुरु स्वामी कर्मवीर बोले हमें अपने अंदर सकारात्मक विचार लाने चाहिए। अगर नकारात्मक विचार हमारे अंदर आ जाते हैं तो हम वैसे ही बन जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इसलिए कहा भी जाता है कि हम जैसा विचार करते हैं वैसा ही हमारा शरीर भी बन जाता है। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग का बहुत बडा महत्व है। जहा एक ओर दुनिया कोरोना जैसी महामारी से प्रभावित है। वहीं भारत में इसका बहुत कम प्रभाव दिखाई दिया है। क्योंकि हमारी प्रतिदिन योग करने की आदत रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर ढंग से विकसित करती है। उन्होंने कहा कि योग करने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाएगी। वहीं, आरएसएस के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख नरेश कुमार ने दुनिया के 200 से अधिक देशों में 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग दिवस के लिए 21 जून को इसलिए चुना गया क्योंकि यह दिन वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है। इस दिन भगवान सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन की तरफ आ जाते हैं। चार माह तक कोई शुभ काम नहीं होगा। यह चार माह हमारे लिए अध्यात्मिक शक्तियों को संचय करने के लिए होते हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा, प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसविच धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. नवीन चंद्र लोहानी, प्रो. वीरपाल, प्रो. भूपेंद्र सिंह, राजन आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी