भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना.. मशीन व वाहनों को भी पूजा

मवाना नगर व आसपास के देहात में शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। इस मौके पर श्रद्धा के साथ यज्ञ व पूजन किया गया। फैक्ट्री व कारखानों में मशीन व वाहनों की भी पूजा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:40 PM (IST)
भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना.. मशीन व वाहनों को भी पूजा
भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना.. मशीन व वाहनों को भी पूजा

मेरठ, जेएनएन। मवाना नगर व आसपास के देहात में शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। इस मौके पर श्रद्धा के साथ यज्ञ व पूजन किया गया। फैक्ट्री व कारखानों में मशीन व वाहनों की भी पूजा की गई।

मवाना में भारतीय विश्वकर्मा ब्राह्मण संगठन के तत्वावधान में मेरठ रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा धाम प्रांगण में जयंती मनाई गई। संगठन अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने भगवान विश्वकर्मा को भोग लगाकर पूजा अर्चना कराई। विश्वकर्मा व बालाजी महाराज की आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया। प्रेमचंद धीमान, सत्येंद्र विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, संजय धीमान, संदीप धीमान, राजकुमार, रजनीश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

स्प्रिंग डेल्स स्कूल के प्रांगण में जयंती पर प्रबंधक मनोज रस्तोगी, मीनू रस्तोगी, हैड मिस्ट्रेट एकता चड्ढा व शिक्षकों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। मशीनों व वाहनों की भी पूजा की गई।

कस्बा रामराज में सनातन धर्म मंदिर में जयंती पर यज्ञ व भंडारे किया गया। धीमान परिवारों के बच्चों समेत सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सपा के पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि, केपी धीमान, देवी चंद, चमन लाल, सोनू, डा. श्रीपाल कोहली, डा. प्रदीप, राजेश आदि मौजूद रहे।

फलावदा : बिजलीघर पर विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में विभाग के जई विनोद कुमार ने हवन कराते हुए पूजा अर्चना कर विश्वकर्मा की मूíत पर माला पहनाकर पूजा की। इस दौरान बिजली घर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

परीक्षितगढ़ : नगर स्थित द्वारिका फार्म हाउस में राजमिस्त्री कामगार वैलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक योगेश वर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष परीक्षितगढ़ अमित मोहन टीपू व पूर्व चेयरमैन हिटलर त्यागी ने खलीफा यूसुफ अंसारी, खलीफा उदयवीर, अमीर अहमद, दीवान सिंह, ननवा अंसारी, गंगाचरण, इकराम, ब्रह्मसिंह, बाबू खां, जमील अहमद, यूनुस, आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राजमिस्त्री कामगार वैलफेयर सोसायटी को 5100-5100 रुपये प्रदान किए। भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अíपत कर पूजा की गई। अध्यक्षता युसुफ अंसारी खलीफा व संचालन गौतम सिंह ने किया। गुल्लू गुर्जर, देवीदास गौतम, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन वर्मा, चौधरी केपी सिंह, सनव्वर खाँ, सीटू अल्लीपुर, विष्णुशरण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी