World Photography Day 2021: आज विश्‍व फोटोग्राफी दिवस पर देखिए मेरठ और आसपास के जिलों के ये बेहतरीन तस्‍वीरें

विश्‍व फोटोग्राफी दिवस 2021 पर विशेष अपने पाठकों के लिए विश्‍व फोटोग्राफी दिवस 2021 पर हम अपने फोटाग्राफरों द्वारा खींचे गए बेहतरीन अंदाज के फोटो को आपके सामने पेश कर रहे हैं। इन फोटो को खासी तव्‍वजों दी गई और इन्‍हें पाठकों के द्वारा पसंद भी किया गया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 06:15 PM (IST)
World Photography Day 2021: आज विश्‍व फोटोग्राफी दिवस पर देखिए मेरठ और आसपास के जिलों के ये बेहतरीन तस्‍वीरें
मेरठ और आसपास के जिलों के ये बेहतरीन तस्‍वीरें!

मेरठ, जेएनएन। फोटोग्राफी के शौक को कई लोगों ने अपनी जरूरत के मुताबिक इसे पेशा भी बना लिया है। यह मान लीजिए अगर फोटोग्राफी की बारीकियों की समझ है तो अपने इस हुनर से शोहरत और पैसा दोनों कमाया जा सकता है। अपने पाठकों के लिए विश्‍व फोटोग्राफी दिवस 2021 पर हम अपने फोटाग्राफरों द्वारा खींचे गए बेहतरीन अंदाज के फोटो को आपके सामने पेश कर रहे हैं। इन फोटो को खासी तव्‍वजों दी गई और इन्‍हें पाठकों के द्वारा पसंद भी किया गया। कहते है कि एक तस्‍वीर कई चीजों को बयां कर देती है। मेरठ और आसपास के जिलों के फोटोग्राफरों ने कुछ ऐसी ही तस्‍वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। ये तस्‍वीरें मन मोह लेने वाली हैं तो कई समाज की हकीकत को बयां करने वाली। हर तस्‍वीर में सही मायनों में कुछ संदेश छिपे रहते हैं। देखते हैं कुछ ऐसी ही तस्‍वीरों को।

रामपुर मनिहारान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग की प्रस्तुति देते मोक्षायतन के साधक ’ मनोज शर्मा

खुशी के पल.. मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के दौरान रिक्रूटों के चेहरे पर खुशी और उत्साह के भाव

नजर आ रहे थे। परेड के बाद जवान इस तरह खुशी से झूम उठे। मदन मौर्य

घोड़े पर योग सहारनपुर के रिमाउंड डिपो में गुरुवार को स्वर्णिम विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित हार्स शो में अश्वरोहियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। इस दौरान घोड़े पर सवार होकर योग करते सेना के जवान ’ ज्ञानेश

गणतंत्र दिवस की तैयारी बिजनौर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से जहां शहर में जलभराव हो गया, वहीं पुलिस लाइन का मैदान भी इससे अछूता नहीं रहा। मैदान में कई जगह जलभराव हो गया, लेकिन जलभराव होने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों के जोश में कोई कमी नहीं दिखी। बुधवार को उन्होंने गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान पानी में दिखते जवानों के प्रतिबिंब ने माहौल को और मनमोहक बना दिया ’ कमल कुमार

हैरतअंगेज...बिजनौर में बुधवार को गुरुगोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर सिख समुदाय के लोगों ने नगरकीर्तन निकाला। सिख युवकों ने जबरदस्त करतब दिखाए। शास्त्री चौक पर युवक की कमर पर रखे नारियल को तलवार से काटकर करतब दिखाता सिख युवक। कमल कुमार


अंतिम दर्शन.. बागपत के पुसार गांव में पति के अंतिम दर्शन कर अपनी चूड़ियां अर्पित करतीं शहीद अभिनव चौधरी की पत्नी सोनिका। गुरुवार की रात पंजाब के मोगा में मिग-21 क्रैश होने से स्कवाड्रन लीडर अभिनव चौधरी शहीद हो गए थे संदीप कुमार।

हे भगवान! गुरुवार को सूरजकुंड श्मशान घाट की जमीन उस वक्त आंसुओं की बारिश से नम हो गई, जब पिता रोहित वर्मा की चिता को दाग देने के लिए इस अबोध बालक को उसकी मां ने कलेजे पर पत्थर रखकर तैयार किया। ’ मदन मौर्य

एक बार लौट आओ भैया.. कुछ दिन पहले की तो बात है, सब कुछ ठीक था। हर घर-परिवार में खुशियां थीं। सब साथ थे, सही सलामत थे। अचानक क्रूर कोरोना आया और न जाने कितने ही परिवारों की खुशियां चिताओं में जलकर राख हो गईं। मौत का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि तो शहर की गली-गली, घर-घर में मातम पसर गया। बुधवार को विचलित कर देने वाली यही चीख पुकार उस घर में सुनाई पड़ी, जहां पांच बहनों का इकलौता भाई कातिल कोरोना के शिकंजे में फंसा और पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़कर चला गया। भाई की अंतिम यात्र में शामिल होकर उसकी पांचों बहनें भी सूरजकुंड श्मशान गईं। बेसुध और बदहवास बहनें बार-बार एक ही बात बोल रहीं थी..भैया मत जाओ, आपके बिना हमारा क्या होगा, बस एक बार लौट आओ न..। यह दर्दनाक मंजर देखकर हर आंख नम हो गई ’ मदन मौर्य

हे कोरोना! अब तो तरस खा.. कोरोना अब बस कर..इंसानों पर कुछ तो तरस खा। सूरजकुंड श्मशान घाट में रविवार को जिस तरह का दर्दनाक दृश्य सामने आया, शायद वहां मौजूद हर इंसान की जुबां पर यही शब्द रहे होंगे। कातिल कोरोना ने मौत का खौफनाक खेल शुरू किया तो पहले श्मशान घाट पर चबूतरे कम पड़ गए। लोगों को मजबूरी में फर्श पर अंतिम संस्कार करना पड़ा। अब रविवार को हालात इस कदर बिगड़े कि सूरजकुंड का श्मशान घाट भी छोटा पड़ा गया। दोपहर को ऐसा वक्त भी आया जब श्मशान का फर्श चिताओं से भर गया ’ मदन मौर्य

आओ करें फलाहार इस साल रमजान व नवरात्र दोनों पर्व साथ-साथ हैं बुलंदशहर के ईटारोड़ी मौहल्ले में मुस्लिम व हिन्दू दोनो कुछ इस अंदाज में एक-दूसरे को फल खिलाकर व्रत व रोजा खुलवाते नजर आए। हितेश गुप्ता

गुलाल और मस्ती होली का त्योहार एकदम नजदीक है। इस त्योहार में हर कोई मस्ती से सराबोर रहता है। बुलंदशहर खुर्जा रोड स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कुछ इस अंदाज में नजर आई शिक्षिकाएं। हितेश गुप्ता

आ जा लौट के आजा मेरे लाल.. दो साल पहले पुलवामा हमले में शामली के लाल अमित कोरी शहीद हो गए थे। शहीद की प्रतिमा का रविवार को अनावरण समारोह था। इस दौरान बेटे की प्रतिमा पर मां उर्मिला भी पहुंचीं। माल्यार्पण कर मां भावुक हो गईं। शहीद की प्रतिमा से लिपटकर मां रोने लगीं तो हर शख्स की आंखें नम हो गई। मां उर्मिला कहती रहीं कि मेरे लाल आजा तेरी बहुत याद सताती है ’ सागर कौशिक

तेज धमाका-आग और भगदड़.. शुक्रवार दोपहर दो बजे ईव्ज चौराहे का माहौल सामान्य था। लोग आ जा रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। लोग कुछ समझ पाते कि आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखने लगीं। दहशत के मारे भगदड़ मच गई। दरअसल, संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय परिसर में लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रांसफार्मर से गर्म तेल की बौछार भी सड़क तक आने लगी। कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए। वहीं, इस फाल्ट के कारण आसपास के इलाकों की बिजली घंटों गुल रही। इमरान

खुशी के आंसू..बागपत में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद पत्नी ममता किशोर के साथ गले लगाकर भावुक होते जय किशोर। प्रदीप राघव 

chat bot
आपका साथी