छह माह पहले बने भवनों को तोड़कर शुरू हुआ नए डिजाइन से कार्य

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डिडवारी में रेस्ट एरिया तैयार करने का कार्य शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:45 AM (IST)
छह माह पहले बने भवनों को तोड़कर शुरू हुआ नए डिजाइन से कार्य
छह माह पहले बने भवनों को तोड़कर शुरू हुआ नए डिजाइन से कार्य

मेरठ,जेएनएन। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डिडवारी में रेस्ट एरिया तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। इससे पहले उन भवनों को तोड़कर मैदान पूरी तरह से साफ कर दिया गया जो छह माह पहले लाखों की लागत से बनाए गए थे। डिडवारी में दोनों तरफ जरूरी सुविधाओं के लिए कार्य हो रहा है। इसमें एक तरफ बने पांच भवन तोड़ दिए गए हैं, जबकि दूसरी तरफ फिलहाल तीन भवन तोड़े गए हैं।

इसलिए बदली गई डिजाइन

जब एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा था तब सामान्य तरह से रेस्ट एरिया डिजाइन किया गया था। उसी अनुसार भवन बनाए गए थे। लेकिन जब एक्सप्रेस-वे शुरू हो गया तब नई सुविधाओं को शामिल करने का विचार आया। बड़ी कंपनियों को टेंडर देने की तैयारी हुई। जब कंपनी का चयन हो गया तब संबंधित कंपनी को पहले से बनाए जा चुके भवन पसंद नहीं आए। ऐसे में भवनों को तोड़ने की शुरुआत की गई। अब लगभग सभी भवन तोड़े जा चुके हैं। साथ ही कार्यदायी कंपनी अब अपने अनुसार नए सिरे से भवन बनवा रही है। अब जो भवन बनाए जा रहे हैं, उनमें फ्लाई ऐश की ईंटों का प्रयोग हो रहा है।

ये सुविधाएं मिलेंगी

- मेकडोनाल्ड, हल्दीराम, केएफसी समेत कई बड़ी कंपनियों के आउटलेट।

- शापिग करने के लिए भी आउटलेट।

-किसी प्रकार की बैठक, पार्टी आदि करने के लिए एक सुविधा जनक हाल।

- पेट्रोल पंप, सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन।

- पार्किंग

- गाड़ी रिपेयरिग सेंटर

खड़ी होगी एयर एंबुलेंस, हेलीपैड बनाने की तैयारी

अगले साल तक यहां से एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मिलने लगेगी। इसके लिए रेस्ट एरिया में हेलीपैड बनाने के लिए भी जमीन निकाल ली गई है। इसी रेस्ट एरिया के विकास के साथ हेलीपैड भी बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी